Pranava Tripathi’s “15 Chameleons”, a short story collection, is published by LiFi Publication in Delhi Book Fair on 30th August. Press release in both English and Hindi for the same is available with the photographs of the function.
ENGLISH VERSION (HINDI VERSION BELOW)
Pranava Tripathi’s “15 Chameleons”, a short story collection, is published by LiFi Publication in Delhi Book Fair on 30th August. Pranava, an IIM gold medallist and electronics engineer, works as Software Program Manager for Industrial Microcontroller. An industry veteran, he is a frequent presenter at industry forums including the famous Confederation of Indian Industries (CII). His literary work reflects his vast experience and the diverse knowledge that have come through living in many different countries and observing the diverse culture very closely. Four of his short stories are published in “Yours Lovingly”, an anthology of love short stories.
’15 Chameleons’ is collection of 15 short stories that highlight the normal, the mundane and the accepted issues which we have become so immune to that we have forgotten to question them, rather we have accepted them as a part of our lives. These stories depict a satirical caricature of our everyday life in the contemporary Indian society. The themes of the stories are the virtues, vices, emotions which we are all familiar with – fame, power, wealth, love and other human values, and showcase the willingness of the people from different classes to let go of these values. They are presented in a stark, unembellished style, devoid of pretensions. They are meant to shock, sicken and disturb. They are meant to wake us up to think what has changed since we first celebrated our freedom. The stories call for action to our collective conscience to rethink our values, attitudes, prejudices and priorities. This is about the real ‘us’ inspired by many incidents and stories.
Now Pranava is working on a plot for a fantasy, love story, Forget me. Please! which is based on paranormal love mystery.
HINDI VERSION (ENGLISH VERSION ABOVE)
’15 चमेलियोन्स’ एक लघु कथाओ का संग्रह जो की ३० अगस्त को LiFi पब्लिकेशन द्वारा दिल्ली पुस्तक मेला में प्रकाशित किया गया। इस कथासंग्रह के लेखक प्रणव त्रिपाठी हैं जिनका यह प्रथम प्रकाशित संग्रह है। प्रणव, आईआईएम के स्वर्ण पदक विजेता और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर, औद्योगिक माइक्रोकंट्रोलर के लिए सॉफ्टवेयर प्रोग्राम मैनेजर के रूप में काम करते है, भारतीय उद्योग के प्रसिद्ध परिसंघ (सीआईआई) सहित उद्योग मंचों पर प्रणव एक नियमित प्रस्तोता हैं। उनकी यह साहित्यिक रचना अपने विविध अनुभव का पटाक्षेप है जो की उन्होंने अलग अलग देशों में रह कर प्राप्त की हैं। प्रणव ने बहुत बारीकी से विविध संस्कृति के अवलोकन किये हैं और उनकी यह रचना इसी अनुभव का प्रतिबिंब है। प्रणव की चार छोटी कहानियां प्रकाशित हो चुकी हैं।
’15 चमेलियोन्स’ १५ छोटी कहानियो का संकलन है, जो कि सामान्य सांसारिक और स्वीकृत मुद्दे हैं जिन पर हम सवाल करना भूल गए हैं, बल्कि हमने उन्हें हमारे जीवन का एक भाग के रूप में स्वीकार कर लिया है। इन कहानियों में समकालीन भारतीय समाज में हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक व्यंग्य कार्टून को दर्शाती है। कहानियों के विषयों गुण, दोष, भावनाओं को जो हम सभी परिचित हैं – यश, शक्ति, धन, प्यार और अन्य मानवीय मूल्यों, और दिखाने के अलग-अलग वर्गों के लोगों की इच्छा के इन मूल्यों के चलते। प्रणव ने इसे एक अलंकार-रहित, कुंद शैली में प्रस्तुत किया है जो की दिखावों से रहित हैं। यह कहानियां सदमे घृणा का अनुभव और परेशान कराती हैं। यह कहानियां हमे गहन निद्रा से उठा कर यह दिखाती हैं कि स्वतंत्रता के पश्चात सामाजिक तंत्र का ढ़ांचा किस प्रकार बदल गया है। यह कहानियां हमारे सामूहिक विवेक को जागृत कर हमारे मूल्यों, व्यवहार, पूर्वाग्रहों और प्राथमिकताओं पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित करती हैं। यह कहानी संग्रह हमारे वास्तविक जीवन में कई घटनाओं और कहानियों से प्रेरित है।
अब प्रणव एक काल्पनिक प्रेम कहानी “फॉरगेट मी. प्लीज” लिखने की दिशा मे अग्रसर है जो की एक पारलौकिक रहस्यमय प्रेमकथा है।